Important Posts

Advertisement

सरकार का शक्ति प्रदर्शन, 80 हजार शिक्षकों का होगा सरकारी खर्चे से सम्मान, साढ़े 8 करोड़ का भत्ता भी देगी

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बाद प्रदेश के उन 80 हजार शिक्षकों को जयपुर आने का सीएम का न्यौता मिला है जो 2013 के बाद यानि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में नियुक्ति पर लगाए गए है। समारोह में नवनियुक्त शिक्षकों को विभाग की ओर से सम्मान पत्र दिया जाएगा।
समारोह का सारा खर्च सरकार उठाएगी। समारोह में आने वाले शिक्षकों को यात्रा भत्ता देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आयुक्त एवं शासन सचिव शिक्षा संकुल से 8 करोड़ 51 लाख रुपए अतिरिक्त मांगे हैं। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। शिक्षा निदेशक के इस निर्णय पर सवाल उठने लगे हैं। यह वृहद शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षक दिवस यानि 5 सितंबर को जयपुर के अमरुदों का बाग में आयोजित होगा। कहने को तो ये शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान कहा जा रहा है कि लेकिन सिर्फ अपने कार्यकाल में लगाए शिक्षकों को जयपुर बुलाने से साफ दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री माउथ पब्लिसिटी के जरिये प्रदेशवासियों में ये संदेश देना चाहती है कि उसने कितने शिक्षक लगाए। इसके लिए बकायदा सरकार ने एक आदेश जारी भी किया है। जिसके तहत इन सभी शिक्षकों के परिचय पत्र भी बनाए जा रहे हैं।

सभी शिक्षक पहुंचे इसलिए सरकार देगी यात्रा भत्ता : प्रदेश के सभी अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। इस कारण जिला स्तर पर भी शिक्षा अधिकारियों की ओर से सरकार के इस कार्यकाल में नियुक्त हुए शिक्षकों के परिचय पत्र बनाने शुरू कर दिए हैं।

जयपुर पहुंचने वाले प्रत्येक शिक्षक को सरकार देगी 1700 रुपए यात्रा भत्ता,

चुनाव को देखते हुए अपने कार्यों को भुनाने की तैयारी में सीएम

जालोर. राजेन्द्र नगर स्कूल में परिचय पत्र बनवाते शिक्षक।

80 हजार शिक्षकों को दिया आमंत्रण

सम्मान समारोह राज्य में माध्यमिक शिक्षा के नव नियुक्त 42 हजार शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें से 27 हजार शिक्षकों के समारोह में पहुंचने की संभावना है। इसी तरह प्रारंभिक शिक्षा में 38 हजार नव नियुक्त शिक्षकों में से 23 हजार शिक्षकों के आने की संभावनाएं है।

जालोर से जाएंगे दो हजार शिक्षक, परिचय पत्र बनवा रहे

सरकार के इस कार्यकाल में नियुक्त हुए शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों समेत करीब दो हजार लोगोंं को इस कार्यक्रम में जाना होगा। शुक्रवार को वरिष्ठ शिक्षकों, व्याख्याताओं, प्रधानाध्यापकों, शारीरिक शिक्षकों के शहर की आदर्श राजकीय माध्यमिक विद्यालय में परिचय पत्र बनाए गए। ये सेकंडरी विभाग की ओर से बनाए गए। जबकि शेष तृतीय श्रेणी अध्यापकों के परिचय पत्र बीईईओ स्तर पर बनाए जाएंगे। शुक्रवार को करीब तीन सौ शिक्षकों के परिचय पत्र बनाए गए।

इन स्थानों पर भी बनेंगे परिचय पत्र

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को आहोर, जालोर व सायला ब्लॉक के परिचय पत्र बनाए गए हैं। जबकि, 27 अगस्त को राबाउमावि भीनमाल में जसवंतपुरा, भीनमाल व रानीवाड़ा ब्लॉक के परिचय पत्र बनाए जाएंगे। इसी प्रकार 28 अगस्त को राबाउमावि सांचौर में सांचौर व चितलवाना ब्लॉक के परिचय पत्र बनाए जाएंगे। परिचय पत्र में नाम के साथ विद्यालय का नाम, जन्म तिथि, वर्तमान पद व नियुक्ति, एम्पलाई आईडी, पता व दो मोबाइल नंबर अंकित करवाने होंगे।

जयपुर के पास हो या दूर, सभी को मिलेगा 17 सौ रुपए यात्रा भत्ता

जयपुर से भले ही कोई शिक्षक 50 किमी की दूरी पर हो या फिर 500 किमी की दूरी पर। लेकिन जयपुर पहुंचने के लिए सभी को एक समान यानि एक हजार सात सौ रुपए यात्रा भत्ता के दिए जाएंगे। इस हिसाब से कुल 8 करोड़ 51 लाख रुपए का भुगतान सरकार को करना होगा।

20 लाख विद्यार्थियों को भी बांटे जाएंगे बधाई पत्र

शिक्षा निदेशालय सरकारी खर्च पर विभाग की योजनाओं में विभिन्न छात्रवृतियों, पांच साल में साइकिल वितरण से लाभांवित विद्यार्थियों, लैपटॉप और स्कूटी योजना के लाभार्थियों सहित प्रदेश के २० लाख विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री का फोटो लगा बधाई पत्र बांटने के लिए तैयार करवा चुकी है। जिनकी छपाई पर निदेशालय के ४० लाख रुपए खर्च हुए हैं। राज्यभर के जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर जाकर उपनिदेशक से यह बधाई पत्र लाकर स्कूलों में २७ सितम्बर को विद्यार्थियों को बांटेंगे।

शिक्षक सम्मान व बधाई पत्र देने की तैयारी पूरी

शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मान पत्र देने तथा लाभार्थी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से बधाई पत्र देने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयपुर में करीब 50 हजार शिक्षकों का सम्मान समारोह होगा। करीब 21 लाख लाभार्थी विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजा जा रहा है। नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर

परिचय पत्र बनवा रहे हैं

विभागीय आदेशों की पालना में परिचय पत्र बनाने शुरू कर दिए हैं। जिले से 2013 के बाद से नियुक्त शिक्षक, व्याख्याता, प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक, लेब सहायक सम्मान समारोह में जयपुर में भाग लेंगे। - भैराराम चौधरी, एडीईओ, जालोर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography