जोधपुर| जेएनवीयू द्वारा 34 शिक्षकों की बर्खास्तगी के मामले में मंगलवार
को जस्टिस पीके लोहरा की बेंच में सुनवाई हुई, लेकिन समयाभाव के चलते अधूरी
रही।
अब अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। तब तक बर्खास्तगी पर लगाई गई
अंतरिम रोक को भी बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को याचिकाकर्ताओं की ओर से
अधिवक्ता विकास बालिया और अंकुर माथुर ने बहस की, जो अधूरी रही।