Important Posts

Advertisement

चार पदों पर चयनित 203 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 18 व 19 अगस्त को

चार पदों पर चयनित 203 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 18 व 19 अगस्त को
चुनावी साल में सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां हो रही हैं। प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों के लिए लंबे समय बाद 4417 पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। इन पदों के लिए 2.61 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है।
इसमें राजस्थान सहित देश भर से आवेदन मांगे गए थे। नोन टेक्निकल श्रेणी के छह अलग-अलग पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा हो चुकी है। इसके लिए राजस्थान सहित बाहरी राज्यों में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आगामी 18 व 19 अगस्त को जोधपुर डिस्कॉम व अन्य कंपनियों में 42 अकांउट ऑफिसर, 27 पर्सनल अॉफिसर, 67 असिस्टेंट पर्सनल अॉफिसर तथा 67 जूनियर लीगल असिस्टेंट के दस्तावेज की जांच होगी। इसके बाद सितंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography