बांसवाड़ा| राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला की बैठक रविवार को
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूतन में हुई। जिलामंत्री संजय भावसार ने
बताया कि राज्य सरकार ने व्याख्याताओं के नियम विरूद्ध कटौती की। अब नियमों
की गलत व्याख्या कर रिकवरी का आदेश निकाल रही है।
इसे लेकर व्याख्याताओं
में रोष है। इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को निदेशालय
बीकानेर में निदेशक और वित्तीय सलाहकार का घेराव किया जाएगा। आंदोलन के
अगले चरण में रेसला द्वारा राजस्थान के 9 संभागों में धरना दिया जाएगा।
बैठक में उप सभाध्यक्ष भरत पंड्या, लोकेश तेली, कुलदीप चौबीसा, सूरेंद्र
शर्मा, कृष्णनंदन बैरागी मौजूद थे।