भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा शिक्षा महकमे में उच्च प्राथमिक स्कूल जो माध्यमिक में क्रमोन्नत हुए
स्कूलों के 3बी शिक्षक और अन्य कारणों से अधिशेष और पोर्टल पर दर्ज नहीं
शिक्षकों की काउंसलिंग सोमवार को दोपहर 1 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
प्रारंभिक में होगी।
इस काउंसलिंग के लिए डीईओ माध्यमिक ने 43 शिक्षकों की
वरीयता सूची प्रारंभिक शिक्षा को सौंपी है।
डीईओ माध्मयिक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि जो शिक्षक मार्च
2015 तक 6डी में चयनित है वो यथावत रहेंगे। डीईओ प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार
ने बताया कि काउंसलिंग में अनुपस्थित शिक्षकों विभाग द्वारा पदस्थापन दे
दिया जाएगा। जिसकी सूची जिला परिषद को सौंप दी जाएगी।