राजसमंद | शिक्षक सीधी भर्ती 2018 लेवल प्रथम के शिक्षकों की काउंसलिंग
सोमवार ओर मंगलवार को होगी। डीईओ प्रारंभिक युगल बिहारी दाधीच ने बताया कि
पहले गुरुवार को काउंसलिंग होनी थी।
लेकिन जयपुर से पोर्टल नहीं खुलने पर
काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया। सोमवार को होने वाली काउंसलिंग
प्रक्रिया अब राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन स्कूल परिसर में होगी। काउंसलिंग
के पहले दिन सोमवार को प्रथम स्तर में महिला, विधवा, परित्यक्तता, दिव्यांग
आदि को शामिल किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को सामान्य पुरुष की काउंसलिंग
होगी।