बीकानेर। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती- 2018 लेवल
प्रथम में चयनित अभ्यर्थियों को पोस्टिंग के लिए आज से बीकानेर जिला परिषद
में काउंसलिंग शुरू हुई। 3 दिनों तक चलने वाली इस काउंसलिंग में बीकानेर
जिले में चयनित कुल 1189 अभ्यर्थियों को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
काउंसलिंग के पहले दिन आज विधवा, परित्यक्ता, दिव्यांग और महिला
अभ्यर्थियों को बुलाया गया।
पहले दिन कुल 358 विशेष श्रेणी शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया
है। काउंसलिंग के दौरान जिला परिषद कार्यालय में अभ्यर्थियों की लंबी लंबी
कतारें देखने को मिली। कड़ी धूप में महिला अभ्यर्थी छाते का बचाव करते भी
नजर आई। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराडू ने बताया कि काउंसलिंग कार्य राज्य
सरकार के निर्देशानुसार पूर्णतया पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है ओर दो
एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रिक्त स्थानो को प्रदर्शित किया जा रहा है।