फागी| मान्दी पंचायत के ग्राम रतनपुरा मे संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक
विद्यालय में करीब 22 साल से कार्यरत एक शिक्षक का स्थानान्तरण ग्राम
रतनपुरा से चौरू हो गया।
इसके विरोध में ग्रामीण लामबन्द हो गए। शिक्षक
दीपक वर्मा के तबादले को निरस्त करवाने को लेकर पूर्व सरपंच कैलाश स्वामी व
पूर्व उप सरपंच भंवरलाल बैरवा के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक शिष्टमण्डल
दूदू विधायक डा.प्रेमचन्द बैरवा से मिलकर इस समस्या से अवगत करवाया।
उन्होंने ग्रामीणों को अध्यापक वर्मा का तबादला निरस्त करवाने का आश्वासन
दिया था। लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। शिक्षक का
स्थानान्तरण निरस्त नहीं होने के कारण ग्रामीणों में विधायक बैरवा के खिलाफ
रोष है। लोगों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर शिक्षक का शीघ्र तबादला
निरस्त करवाने की मांग की। साथ ही पत्र में तीन दिन में तबादला निरस्त नहीं
होने पर ग्राम रतनपुरा में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के
मुख्य द्वार पर तालाबन्दी करने की चेतावनी दी है।