Important Posts

Advertisement

द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती में इस बार आरएएस और नेट से भी बड़ा सिलेबस

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस विद्यार्थियों के लिए परेशानी बना हुआ है। कारण यह है कि इस बार सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस में पिछली बार से छह गुना ज्यादा रचनाओं को शामिल कर दिया गया है।
विशेषज्ञों की मानें तो यह सिलेबस नेट और प्रथम ग्रेड लेक्चरर की परीक्षा से भी ज्यादा बड़ा है। अभी तक सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती के सिलेबस में सिर्फ 29 रचनाएं ही शामिल थीं, लेकिन इस बार लगभग 176 रचनाओं को इसमें शामिल कर दिया गया है। इसमें अनिवार्य हिंदी व एेच्छिक हिंदी से जुड़ी गद्य व पद्य की विभिन्न रचनाओं को शामिल किया गया है। अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस पूरे सिलेबस का अध्ययन करना होगा।

अब 9वीं से 12वीं तक का पूरा सिलेबस किया शामिल : सेकंड ग्रेड अध्यापक की भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पहले लगभग 29 रचनाएं ही पढ़नी पड़ती थीं। क्योंकि आरपीएससी पहले सिर्फ गिने चुने लेखकों और उनकी रचनाओं से जुड़े प्रश्न ही पूछती थी। इन लेखकों के नाम सिलेबस में घोषित कर दिए जाते थे और अभ्यर्थी आसानी से इसकी तैयारी कर लेते थे, लेकिन इस साल आरपीएससी ने 9वीं से 12वीं तक हिंदी के पूरे सिलेबस और सभी रचनाकारों को इसमें शामिल कर दिया है। इससे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।

लेक्चरर का सिलेबस न आने से अभ्यर्थी परेशानी: आरपीएससी की लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले विवेक ने बताया कि एक ओर आरपीएससी ने सेकंड ग्रेड का सिलेबस पहले कई गुना बढ़ा दिया है। दूसरी ओर अभी तक प्रथम ग्रेड लेक्चरर भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है और फिलहाल वह पुराने सिलेबस के हिसाब से ही तैयारी कर रहे हैं। सरकार का दावा यह है कि चुनाव के पहले परीक्षा हो जाएगी, ऐसे में अभ्यर्थियों के पास समय काफी कम बचा है।

आरपीएससी ने जारी किया सिलेबस, प्रथम ग्रेड लेक्चरर परीक्षा वालों को अभी करना होगा इंतजार

एक्सपर्ट बोले - पेपर हल करने को समय कम मिलेगा

वर्ष 2012 में आरएएस में चयनित राकेश कड़वासरा ने बताया कि इस साल सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का सिलेबस काफी बड़ा है। उन्होंने बताया कि पहले आरएएस में हिंदी साहित्य होती थी, लेकिन उसमें भी इतना बड़ा पाठ्यक्रम नहीं था। देखा जाए तो यह आरएएस और यूपीएससी के सिलेबस से भी बड़ा पाठ्यक्रम है। उन्होंने बताया कि एक रचना को तैयार करने में अगर 4 घंटे का समय दिया जाता है तो 150 से ज्यादा रचनाओं में 600 से ज्यादा घंटे का समय लग जाएगा।

भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस विद्यार्थियों के लिए परेशानी बना हुआ है। कारण यह है कि इस बार सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस में पिछली बार से छह गुना ज्यादा रचनाओं को शामिल कर दिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो यह सिलेबस नेट और प्रथम ग्रेड लेक्चरर की परीक्षा से भी ज्यादा बड़ा है। अभी तक सेकंड ग्रेड अध्यापक भर्ती के सिलेबस में सिर्फ 29 रचनाएं ही शामिल थीं, लेकिन इस बार लगभग 176 रचनाओं को इसमें शामिल कर दिया गया है। इसमें अनिवार्य हिंदी व एेच्छिक हिंदी से जुड़ी गद्य व पद्य की विभिन्न रचनाओं को शामिल किया गया है। अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इस पूरे सिलेबस का अध्ययन करना होगा।

अब 9वीं से 12वीं तक का पूरा सिलेबस किया शामिल : सेकंड ग्रेड अध्यापक की भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पहले लगभग 29 रचनाएं ही पढ़नी पड़ती थीं। क्योंकि आरपीएससी पहले सिर्फ गिने चुने लेखकों और उनकी रचनाओं से जुड़े प्रश्न ही पूछती थी। इन लेखकों के नाम सिलेबस में घोषित कर दिए जाते थे और अभ्यर्थी आसानी से इसकी तैयारी कर लेते थे, लेकिन इस साल आरपीएससी ने 9वीं से 12वीं तक हिंदी के पूरे सिलेबस और सभी रचनाकारों को इसमें शामिल कर दिया है। इससे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।

लेक्चरर का सिलेबस न आने से अभ्यर्थी परेशानी: आरपीएससी की लेक्चरर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले विवेक ने बताया कि एक ओर आरपीएससी ने सेकंड ग्रेड का सिलेबस पहले कई गुना बढ़ा दिया है। दूसरी ओर अभी तक प्रथम ग्रेड लेक्चरर भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है और फिलहाल वह पुराने सिलेबस के हिसाब से ही तैयारी कर रहे हैं। सरकार का दावा यह है कि चुनाव के पहले परीक्षा हो जाएगी, ऐसे में अभ्यर्थियों के पास समय काफी कम बचा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography