रीट के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी है तृतीय श्रेणी शिक्षक
भर्ती लेवल-1 में पाली के छोटे से गांव बडगांवड़ा के घेवाराम ने प्रथम
स्थान प्राप्त किया है।
घेवाराम ने जिला परिषद की ओर से हाल ही में जारी
वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने फरवरी में आयोजित
रीट के प्रथम लेवल में 150 में से 126 अंक प्राप्त करके 84 प्रतिशत प्राप्त
किए हैं। घेवाराम का परिवार भेड़ चराने का काम करता है। विकट परिस्थितियों
के बाद भी घेवाराम ने घर के काम के साथ पढ़ाई जारी रखी। इसी का परिणाम रहा
कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। वे अपने गांव से अपने समाज के पहले
शिक्षक हैं।