कस्बा शहर| नव चयनित वरिष्ठ शिक्षक 11 जुलाई से बीकानेर में शिक्षा
निदेशालय माध्यमिक के सामने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक नेता
मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगे
नहीं मानी गई है। निदेशालय के सामने धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन वरिष्ठ
शिक्षक नेता गुरुचरण सिंह मान की अध्यक्षता में किया गया।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहर सिंह
सलावद ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2016 में चार विषय
विज्ञान,उर्दू,पंजाबी व सामाजिक में आधे शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई
जबकि हिंदी के 1864, संस्कृत के 3468,अंग्रेजी के 937,गणित के 664 व
सामाजिक के 622 नव चयनितों को नियुक्ति नहीं दी गई। अगर इनको शीघ्र ही
नियुक्ति नहीं दी गई तो इनके समर्थन में रेस्टा व प्रगतिशील व संयुक्त
कर्मचारी महासंघ मिलकर आंदोलन करेंगे। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला
महामंत्री पृथ्वीराज लेघा ने कहा कि विभाग को जल्द ही इन शिक्षकों को
नियुक्ति दी जाने चाहिए।
कस्बा शहर| नव चयनित वरिष्ठ शिक्षक 11 जुलाई से बीकानेर में शिक्षा
निदेशालय माध्यमिक के सामने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक नेता
मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में धरना दे रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगे
नहीं मानी गई है। निदेशालय के सामने धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन वरिष्ठ
शिक्षक नेता गुरुचरण सिंह मान की अध्यक्षता में किया गया।
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहर सिंह
सलावद ने कहा कि वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2016 में चार विषय
विज्ञान,उर्दू,पंजाबी व सामाजिक में आधे शिक्षकों को नियुक्ति दे दी गई
जबकि हिंदी के 1864, संस्कृत के 3468,अंग्रेजी के 937,गणित के 664 व
सामाजिक के 622 नव चयनितों को नियुक्ति नहीं दी गई। अगर इनको शीघ्र ही
नियुक्ति नहीं दी गई तो इनके समर्थन में रेस्टा व प्रगतिशील व संयुक्त
कर्मचारी महासंघ मिलकर आंदोलन करेंगे। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला
महामंत्री पृथ्वीराज लेघा ने कहा कि विभाग को जल्द ही इन शिक्षकों को
नियुक्ति दी जाने चाहिए।