सादुलपुर | अखिल भारतीय किसानसभा तहसील कमेटी ने राजस्थान शिक्षक संघ
शेखावत की ओर से राजनीतिक कारणों से हुए स्थानांतरणों को रद्द करवाने की
मांग को लेकर किए जा रहे अांदोलन का समर्थन किया है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष
भगतसिंह ने बताया कि वसुंधरा सरकार ने शिक्षकों के स्थानांतरण बिना किसी
शिक्षा विभाग के नियमों की परवाह किए अपने राजनेताओं की डिजायरों पर किए
हैं, जो गलत है। शिक्षक संघ द्वारा माध्यमिक उपनिदेशक कार्यालय के आगे
पिछले 13 दिनों से चल रहे धरने का समर्थन किया है। भगतसिंह ने बताया कि
आवश्यकता पड़ने पर किसानसभा भाजपा सरकार से आर-पार का संघर्ष करेगी। माईचंद
बागोरिया, बनवारीलाल, रामसिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग के नियमों को तोड़ा
जाना न्यायोचित नहीं है।