अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में शिक्षकों की भर्ती
प्रक्रिया फिर शुरू होगी। विभागवार शिक्षकों की भर्ती के लिए विश्वविद्यालय
ने 26 जुलाई तक आवेदन मांगे हैं।
विश्वविद्यालयय में विभागवार नए शिक्षकों की भर्ती होनी है।
इनमें विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला और अन्य संकाय के विषय शामिल हैं।
पिछले साल विश्वविद्यालय सिर्फ जूलॉजी और बॉटनी विभाग के प्रोफेसर की भर्ती
कर सका था। इसके बाद हाईकोर्ट में रोक, स्थायी कुलपति नहीं होने और तकनीकी
कारणों से भर्तियां अटक गईं। कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली शिक्षकों के
रिक्त पदों पर भर्तियां कराने के इच्छुक हैं।
इन विषयों में भर्तियां (रीडर)
बॉटनी-2, प्योर एंड एप्लाइड केमिस्ट्री-1, गणित-1, जूलॉजी-2, इकोनॉमिक्स-1, भूगोल-1, इतिहास-2, राजनीति विज्ञान-2, समाजशास्त्र-1
चिकित्सा मंत्री बोले- ऊंची पहुंच वालों के होते हैं तबादले, कमजोर के हटा देते हैं नाम, देखें वीडियो
मांगे ऑनलाइन आवेदन
विश्वविद्यालय ने शिक्षक भर्ती
के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। साल 2016 में कई शैक्षिक पदों के लिए
पर्याप्त आवेदन नहीं मिले थे। इसको देखते हुए उन पदों पर दोबारा आवेदन
मांगे जाएंगे।
फिलहाल रीडर पद के लिए प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके बाद लेक्चरर पद के
लिए आवेदन लिए जाएंगे। इनमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन का (1), भूगोल (1), प्योर
एंड एप्लाइड केमिस्ट्री (1), समाजशास्त्र (1), जूलॉजी का (1) पद शामिल है।
विद्युत निगमों की भर्ती परीक्षा 4 जुलाई से होगी शुरू, कार्मिक अधिकारी और नेट परीक्षा एक ही दिन
वो पुराना विवाद
साल 2007 में विश्वविद्यालय ने
शिक्षकों के सात पदों के लिए साक्षात्कार कराए थे। भर्ती में आरक्षण का
ध्यान नहीं रखने, देर रात तक साक्षात्कार कराने जैसी शिकायतों पर तत्कालीन
राज्यपाल ए. आर. किदवई ने विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक और लिफाफे
खोलने पर रोक लगा दी। इसके बाद वर्ष 2009 में तत्कालीन राज्यपाल एस. के.
सिंह ने भर्ती प्रक्रिया के तहत लिफाफे और पैनल निरस्त कर दिए थे।