चूरू | राज्य में तृतीय श्रेणी प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में सीधी
भर्ती से 2018 में लेवल प्रथम के जिले को नवचयनित शिक्षकों की काउंसलिंग
होगी। ये काउंसलिंग 8 व 9 जुलाई को डीईओ प्रा. कार्यालय में होगी।
डीईओ
प्रा. संपतराम बारूवाल ने बताया कि 8 जुलाई को दिव्यांग व समस्त महिला एवं 9
जुलाई पुरुष व विशेष शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे
व काउंसलिंग 11 बजे शुरू होगी। काउंसलिंग में देरी से आने वाले
अभ्यर्थियों को अंत में मौका मिलेगा।