Important Posts

Advertisement

अब 9 और 10 को होगी अध्यापक सीधी भर्ती काउंसलिंग

राजसमंद. जिले में रद्द हुई अध्यापक सीधी भर्ती काउंसलिंग अब 9 जुलाई और 10 जुलाई को होगी। 677 पदों के लिए होने वाली भर्ती के प्रथम दिन महिला तथा दूसरे दिन पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसबार कांउसलिंग के लिए श्रीबालकृष्ण राउमावि कांकरोली का चयन किया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में यह काउंसलिंग 5 व 6 जुुलाई को होनी थी लेकिन पोर्टल पर समय से अधिशेष पद नहीं दिखने से काउंसलिंग समिति ने इसे रद्द कर दिया था।


यह रहेगा कार्यक्रम
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 (नॉन टीएसपी क्षेत्र) प्रथम स्तर के सामान्य शिक्षक एवं विशेष शिक्षा के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन उपरांत पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए परामर्श कैंप का आयोजन सोमवार व मंगलवार को को किया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे से श्रीबालकृष्ण राउमावि में बुलाया गया है। इसमें प्रदेश भर के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पहले ही दिन निरस्त हो गई थी काउंसलिंग
शिक्षा विभाग ने जिले में 677 अधिशेष शिक्षकों के पद बताते हुए विज्ञप्ति जारी कर की, जब सुबह प्रदेश भर से महिला अभ्यर्थी यहां काउंसलिंग के लिए पहुंचे तो पोर्टल पर दोपहर तीन बजे तक अधिशेष पद नहीं दिखे, बाद में 931 पद की सूची दिखने लगी। इस पर मौजूद कमेटी ने पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी। इस दौरान यहां काउंसलिंग के लिए प्रदेश भर से आई महिला अभ्यर्थियों तथा उनके परिजनों साथ में आए नन्हें बच्चों को खासी समस्याएं हुई थीं।


पूरी है तैयारी...
5 तारीख को पोर्टल पर दोपहर तीन बजे तक अधिशेष पद नहीं दिखने से काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी। अब 9 और 10 जुलाई को काउंसलिंग होगी। इसबार जिला परिषद की बजाए काउंसलिंग राउमावि कांकरोली में की जाएगी, शनिवार को स्कूल का निरीक्षण कर जगह देख ली है। पहले दिन महिला अभ्यर्थियों को , दूसरे दिन पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
-युगल बिहारी दाधीच, जिलाशिक्षाधिकारी (प्रारंभिक) राजसमंद

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography