अलवर | प्रारंभिक शिक्षा के तहत चल रही तृतीय श्रेणी शिक्षक 2018 भर्ती के
चयनित अभ्यर्थियों की शनिवार को हुई काउंसलिंग में जिले के 8 ब्लॉकों की
स्कूलों में जगह लगभग भर चुकी हैं। जैन बीएड कॉलेज सभागार में शनिवार को
हुई काउंसलिंग में 327 में से 301 महिला अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
काउंसलिंग के बाद जिले के उमरैण, थानागाजी, राजगढ़, रैणी, मुंडावर, बहरोड़,
नीमराना व बानसूर पूरी तरह से भरे जा चुके हैं। अब चुनौती रविवार को
काउंसलिंग में शामिल होने जा रहे 241 पुरुष अभ्यर्थियों को रहेगी। इन
अभ्यर्थियों को तिजारा, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़, किशनगढ़बास, कठूमर के स्कूलों
में खुद के लिए जगह ढूंढ़नी पड़ेगी।
7 ने नहीं लिया स्कूल, 20 अनुपस्थित : शनिवार को हुई काउंसलिंग में ऐसे
कई अभ्यर्थी रहे जो पहले से ही कहीं और लगे हुए हैं। करीब 20 ऐसे
अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा ही नहीं लिया। इसके अलावा 7 अभ्यर्थी
ऐसे थे जो काउंसलिंग में आए, टोकन भी लिया, लेकिन स्कूल का चयन करने नहीं
आए। मतलब पसंदीदा जगह नहीं मिलने से उन्होंने जगह का चयन नहीं किया। ये
अभ्यर्थी वही थे जो जिले में कहीं न कहीं पूर्व में ही पदस्थापित हैं।
अंदर भावी शिक्षक जमीन पर तो बाहर परिजन : जैन बीएड कॉलेज सभागार में
हुई काउंसलिंग में इंतजाम बेहतर नहीं होने की शिकायत परिजनों ने की। दरअसल
सभागार के अंदर महिला अभ्यर्थियों को जमीन पर बैठाया गया तो बाहर उनके साथ
आए परिजन भी जमीन पर ही बैठे रहे।