बीकानेर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 में नवचयनित शिक्षकों
को अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर निदेशालय के सामने 15वें दिन भी जमे रहे।
वरिष्ठ शिक्षक नेता गुरचरण मान व समिति संयाेजक हरीश गिरी ने सभा को
संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नवचयनितों केे साथ दोगला व्यवहार कर रही है।
सरकार ने भर्ती के आधे विषय के शिक्षकों को नियुक्ति दे दी है वो
स्कूलों के सेवा दे रहे हैं और हम चार विषयों के नवचयनित सात हजार शिक्षक
नियुक्ति की मांग की को धरना दे रहे हैं। समिति के बैनर तले बुधवार को
आरपीएससी के आगे भी अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। समिति के सदस्य
दुर्गेश जनागल ने बताया कि हमें बीकानेर के शिक्षक संघ व कर्मचारी संघ
रेस्टा, शेखावत, संयुक्त कर्मचारी महासंघ का भी समर्थन मिल गया है।
सरकार और विभाग पर लगाए आरोप
राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहरसिंह ने
धरने को संबोधित करते हुए सरकार पर धावा बोला। उन्होंने कहा कि सरकार और
विभाग नवचयनितों को नियुक्ति दिलाने के लिए तत्परता नहीं दिखा रहे हैं।
सरकार पेपर बनाने वालो के खिलाफ एक्शन नहीं ले रही है, जिनकी वजह से यह
नियुक्ति कोर्ट में पहुंची है। सरकार को ऐसे लोगों को ब्लैकलिस्ट करना
चाहिए जिससे आने वाली नियुक्तियों में इस तरह की समस्या का सामना ना करना
पड़े।