ग्रेड थर्ड प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018
के माध्यम से शिक्षक लेवल-1 के नवचयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए तीन
दिवसीय काउंसलिंग कैंप 9 जुलाई से होगी।
इसमें विशेष शिक्षक एचआई 10, वीआई
11 एवं एमआर 12 तथा लेवल वन के सामान्य शिक्षक 719 अभ्यर्थियों की
काउंसलिंग की जाएगी। कृष्णा हॉस्पिटल के पास राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक
विद्यालय कलकीपुरा में सुबह 10 बजे काउंसलिंग प्रारंभ होगी। जिला शिक्षा
अधिकारी प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सुबह 8:30 बजे पंजीयन किया
जाएगा। काउंसलिंग के लिए संबंधित अभ्यर्थी को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं
उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य होगा। 9 जुलाई को विशेष शिक्षक लेवल-1,
दिव्यांग एवं नेत्रहीन, विधवा, परित्यक्ता व सामान्य महिला की काउंसलिंग
होगी।