Important Posts

Advertisement

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 : चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु

अजमेर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 में चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर वे बुधवार से RPSC के दफ्तर के बाहर पड़ाव डाले हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि उन्हे नियुक्ति नहीं दी गई तो वे इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

कई जिलों से आए अभ्यर्थियों ने आयोग के सामने जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने बताया कि भर्ती परीक्षा में चयन हुए चार माह हो चुके हैं। लेकिन अभी तक नौकरी करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। राज्य सरकार और आयोग से नौकरी की मांग करते हुए कहा कि अब उनका सब्र जवाब दे रहा है। या तो सरकार चयनित अभियर्थियों को नियुक्ति दे, नहीं तो इच्छा मृत्यु की स्वीकृति प्रदान करें।

भरतपुर में गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 40 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

गौरतलब है कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित और सामान्य ज्ञान विषय के अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इन विषयों में चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। नियुक्ति न मिलने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग सात हजार है। शिक्षक भर्ती 2016 में नौ हजार पचास पदों के लिए भर्ती हुई थी।

दबंगों ने दलित युवक की बाइक को बीच सड़क पर फूंका, आग में धकेलकर जिंदा जलाने की कोशिश

वहीं इस मामले में आयोग का  कहना है कि नियुक्ति से वंचित अभियर्थियों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी कर पदस्थापना के लिए 10 दिन में अभिशंसा भेजी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography