नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत नवचयनित सैकंड ग्रेड टीचर्स का धरना शनिवार को चौथे दिन भी शिक्षा निदेशालय के सामने जारी रहा।
संघर्षरत अभ्यर्थियों ने ढोलक और पेटी बाजे के साथ प्रदर्शन किया।
चयनित बेरोजगार द्वितीय श्रेणी शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने
आरोप लगाया कि सरकार की ढिलाई के कारण नियुक्ति में विलंब हो रहा है। समिति
के सुरेंद्र खेजरोली ने बताया कि शिक्षक भर्ती-2016 में चयनित चार विषयों
के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल गई है। मगर मामला न्यायालय में होने से
संस्कृत, हिंदी, गणित और अंग्रेजी के करीब 7225 अभ्यर्थी अभी नियुक्ति से
वंचित है। समिति पदाधिकारियों ने राज्य सरकार और लोक सेवा आयोग से न्यायालय
में मजबूत पैरवी करने की मांग की है। समिति सदस्यों ने कहा कि यदि 17
जुलाई तक मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो अनशन किया जाएगा। धरने को दुर्गेश
जनागल, कीर्तिपाल सिंह, रहीश गिरी आदि ने संबोधित किया।