श्रीगंगानगर| विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के
खाली पदों को भरने के लिए ग्रेड थर्ड शिक्षकों की काउंसलिंग 5 से 7 जुलाई
तक की जाएगी। इसमें रीट के माध्यम से चयनित होने वाले नवनियुक्त ग्रेड थर्ड
शिक्षक शामिल होंगे।
डीईओ प्रारंभिक हरचंद गोस्वामी ने बताया कि सीधी
भर्ती परीक्षा 2018 के अंतर्गत लेवल प्रथम (सामान्य) पद के लिए काउंसलिंग
होनी है। काउंसलिंग प्रक्रिया एसडी बिहाणी बीएड कालेज में सुबह 8 बजे से
होगी। इसमें अभ्यर्थियों को अपने फोटो युक्त आईडी कार्ड व आवश्यक दस्तावेज
लेकर शामिल होना होगा। वरीयता क्रमांक के अनुसार अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
करके उन्हें नियुक्तियां दी जाएंगी। 5 जुलाई को वरीयता क्रमांक 1 से 200 तक
के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 6 को वरीयता क्रमांक 201 से 400 तक के
अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी, इसके बाद 7 जुलाई को 401 से 599
क्रमांक तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग करके उन्हें नियुक्तियां दी
जाएंगी।