सीकर |शिक्षक भर्ती 2018 में पूर्व में पदस्थापित हजारों अध्यापकों
के सूची में चयनित हो जाने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सीकर में कालूराम मीणा व
अन्य के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है।
प्रकरण की जांच करने के लिए 7
जुलाई को सुनवाई होगी। परिवाद को सीआईएस में दर्ज कर लिया गया है। परिवादी
भवानी शंकर निवासी कुडली दादिया ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सीकर सीमा हुड्डा के
समक्ष परिवाद दायर किया। परिवाद में बताया कि कालूराम मीणा निवासी
सवाईमाधोपुर व अन्य ने शिक्षक भर्ती 2018 में पूर्व से पदस्थापित हजारों
अध्यापकों द्वारा अावेदन फार्म में बेइमानी पूर्वक बेरोजगार बताकर आवेदन कर
तथ्यों को छुपाकर जारी कट आॅफ सूची में नियुक्ति के लिए स्थान लिया। इसके
अलावा चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार को गलत सूचना दी।