जैसलमेर | सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में बुधवार को पीरामल फाउंडेशन के
द्वारा शिक्षा विभाग के पांचों विभाग रमसा, सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा
विभाग प्रारंभिक व माध्यमिक तथा डाइट के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डाइट प्राचार्य लक्ष्मी देवी, सर्व शिक्षा एडीपीसी कानसिंह भाटी,
रमसा एडीपीसी हरिसिंह गोठवाल, जैसलमेर बीईईओ उम्मेदसिंह, पोकरण बीईईओ
भैराराम, सम बीईईओ दलपतसिंह, एडीइओ मनोहरलाल देवपाल, कार्यक्रम सहायक
जगमालसिंह भाटी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 8 संकेतकों पर
विस्तृत योजना बनाई गई। बैठक में यह भी फैसला किया गया की हर महीने की 5
या 6 तारीख को इन विभागों की मीटिंग रखी जाएगी। पीरामल फाउंडेशन से दामिनी
यादव, दिनेश कुमार एवं विवेक चतुर्वेदी ने सभा को दिशा दी एवं अपने मुद्दे
और मत रखें। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नीति आयोग के संकेतकों पर
चर्चा की गई।