शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। ग्रेड सैकंड टीचर्स के बाद अब
विभिन्न विषयों के 317 लेक्चरर के स्थानांतरण की सूचियां जारी की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश के
मुताबिक, इन लेक्चरर को 31 जुलाई तक नव पदस्थापन स्थान पर कार्य ग्रहण करना
होगा। हालांकि प्रोबेशन काल में चल रहे व्याख्याताओं को
कार्यग्रहण-कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। पद विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापक कार्यरत
होने पर संबंधित व्याख्याता को कार्यग्रहण करवाकर वरिष्ठ अध्यापक को
संबंधित उपनिदेशक कार्यालय में आदेशों की प्रतीक्षा में कार्यमुक्त किया
जाएगा।