उदयपुर . राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों
के लिए अध्यापक भर्ती 2018 में लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों को फिलहाल नौकरी
नहीं मिलेगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने आदेश में बताया कि इन अभ्यर्थियों
के केवल दस्तावेजों का सत्यापन किए जाए। फिलहाल उन्हें पदस्थापन नहीं दिया
जाए।
आदेश में न्यायालय में चल रहे मामले का भी उल्लेख किया गया है। इससे
स्पष्ट है कि प्रारंभिक शिक्षा से सिक्स डी में शिक्षक माध्यमिक स्कूलों
में तो चले गए, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा विभाग को फिलहाल शिक्षक नहीं मिल
पाएंगे।
यह है स्थिति : जिले के प्रारम्भिक शिक्षा
में 2018 शिक्षक भर्ती में लेवल 1 के 1617 शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति
से पूर्व ही प्रारम्भिक शिक्षा के 665 शिक्षकों को 6डी के तहत सेटअप
परिवर्तन कर माध्यमिक शिक्षा में भेजने से इस सेटअप के विद्यालयों में
शिक्षकों की कमी हो गई है। कई विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या शून्य हो
गई है और सैकड़ों विद्यालय एक शिक्षक के भरोसे हो गए हैं। जबकि पूर्व में
भी प्रारम्भिक शिक्षा के लगभग 12,289 स्वीकृत पदों के विरुद्ध 8758 शिक्षक
कार्यरत थे, जबकि 3531 पद रिक्तचल रहे थे। वर्तमान में सभी विद्यालयों मे
नए सत्र 19 जून से 31 जुलाई तक प्रवेशोत्सव के साथ-साथ ड्रॉप आउट 6 से 14
वर्ष के बालकों को जोडऩे का कार्य भी चल रहा है।