बीकानेर | नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती
परीक्षा-2016 में चयनित अभ्यर्थियों का धरना और क्रमिक अनशन शनिवार को भी
शिक्षा निदेशालय के सामने जारी रहा।
नियुक्ति में विलंब से नाराज
अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न प्रदर्शन कर अजमेर में लोक सेवा आयोग के सामने
महापड़ाव की चेतावनी दी। अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग ने शीघ्र ही न्यायालय
में जवाब पेश नहीं किया तो जवाब देंगे। बेवजह नियुक्ति में विलंब हो रहा
है। इससे चयनित अभ्यर्थी परेशान हैं। वरिष्ठ शिक्षक नेता गुरचरण मान, मोहर
सिंह, रहीश गिरी, दुर्गेश जनागल आदि ने धरने को संबोधित किया। वहीं बंदना
कालेर, राकेश छीपा, शंकर नाथ, राजपाल सिंह और राजेश क्रमिक अनशन पर बैठे।