बाड़मेर | प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को
भरने के लिए ग्रेड थर्ड शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार को चौथे दिन भी जारी
रही।
सुबह 8 बजे सिलसिलेवार शिक्षिकाओं को स्कूल आबंटित करने की प्रक्रिया
शुरू हुई और शाम छह बजे तक जारी रही। अभ्यर्थियों को वरीयता क्रमांक के
अनुसार काउंसलिंग करके उन्हें रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थापन दी गई।
गत 4 दिनों में करीब 2000 शिक्षिकाओं व शिक्षकों की काउंसलिंग हुई है। 15
जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी होगी। कल्याणपुर, पचपदरा, बालोतरा, समदड़ी,
पाटोदी, सिवाना ब्लॉक की स्कूलों में लेवल प्रथम के सभी पद भरे जा चुके
हैं। अब काउंसलिंग से शेष रहे करीब 1600 शिक्षकों को बाड़मेर, शिव, चौहटन,
बायतु, धोरीमन्ना व गुड़ामालानी ब्लॉक के स्कूलों का आवंटन किया जाएगा।
हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्कूलों में
नियुक्तियां दी जाएंगी।