अलवर| वर्ष 1998 की शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की सरकार से
नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को कंपनी बाग में बैठक हुई।
बैठक में
चयनित शिक्षक संघ 98 के अभ्यर्थियों ने कहा कि वे करीब 19 वर्ष से लगातार
संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि लगातार नियुक्ति का
केवल आश्वासन ही दे रहे हैं। हाल ही में मंत्री मंडलीय उपसमिति की बैठक में
इस प्रकरण पर सहमति बन चुकी है, जिसमें 20 दिन में नियुक्ति के लिए प्रकरण
का निस्तारण करने के आदेश दिए गए। अब नियुक्ति के संबंध में निस्तारण की
कार्रवाई धीमी चल रही है। बैठक में पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह
राठौड़ से सोमवार को जयपुर में मिलकर समस्या से अवगत कराने का निर्णय लिया
गया। चयनित शिक्षक रविवार रात इंटरसिटी एक्सप्रेस से जयपुर के लिए रवाना
होंगे। बैठक में शहर के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के चयनित शिक्षक
शामिल हुए।