बारां । जिलेभर में सरकारी स्कूलों में लंबे समय से चल रही शिक्षकों की कमी
से हो रही परेशानी से अब निजात मिल सकेगी। पिछले दिनों हुई प्रारंभिक
शिक्षा परिषद की ओर से 8 जुलाई की काउंसलिंग में जिले में 152 शिक्षकों को
स्कूलों का आवंटन किया गया।
ऐसे में जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में चल रही शिक्षकों
की कमी से राहत मिलेगी। पहले शिक्षकों की कमी के चलते सरकारी स्कूलों में
शिक्षण व्यवस्था गड़बड़ा जाती थी। ऐसे में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण
नहीं मिल पाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कार्यवाहक डीईओ
(प्रारंभिक) रामनारायण मीणा ने बताया कि सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में
गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है।
इसको लेकर हाल ही में पंचायतीराज विभाग के अधीन तृतीय श्रेणी लेवल
प्रथम के 152 शिक्षक पदों पर काउंसलिंग कर स्कूलों का आवंटन कर दिया है।
डीईओ मीणा ने बताया कि 152 में तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम के 135 सामान्य
शिक्षक तथा 17 विशेष शिक्षक पदों पर काउंसलिंग आयोजित की गई। ऐसे में
सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। साथ ही शिक्षकों की
कमी के चलते सरकारी स्कूलों में कम हुए नामांकन में भी वृद्धि होगी।