प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2018 में हुई प्रथम लेवल शिक्षक भर्ती
में सफल रहे अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
निदेशालय ने परीक्षा के कटऑफ मार्क्स के आधार पर काउंसलिंग का शेड्यूल तय
कर लिया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह तक नियुक्त मिल सकती है।
कार्यक्रम में
11 जून को निदेशालय स्तर पर अभ्यर्थियों को जिला आबंटित किए जाने हैं। 25
जून तक जिला परिषद में दस्तावेजों की जांच कर सूचियां तैयार की जाएगी। 28
जून को सूची डीईओ को सौंपी जाएगी। एक जुलाई को शाला दर्शन पर अभ्यार्थियों
की संख्या के अनुसार काउंसलिंग के लिए रिक्त पद अपलोड किए जाएंगे।