कोटा| शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के शेष रहे शिक्षकों के स्थाई करण की मांग
को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से
डीईओ प्रारंभिक में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष प्रकाश जायसवाल
के नेतृत्व में डीईओ को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की। संघ
जिलाध्यक्ष जायसवाल ने बताया कि 2012 भर्ती परीक्षा के 34 शिक्षकों का
स्थायीकरण काफी समय पहले हो जाना चाहिए था। प्रदर्शन करने वालों में
राजकुमार मालव, महावीर मालव, हेमराज मेरोठा, शरीफ मोहम्मद, कमल किशोर सुमन,
संतोष वैष्णव, ईश्वर मीणा, मनोज कुमार शामिल थे।