शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रारंभिक शिक्षा विभाग को अब राहत मिलेंगी।
राजस्थान प्राथमिक एवं उप्रावि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 के तृतीय
श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के चयनित अभ्यार्थियों के अब दस्तावेजों के
सत्यापन का कार्य जिला परिषद सभागार हॉल में शुरू हो चुका है।
इस काम के बाद अब काउंसलिंग के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग के स्कूलों
में इन शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। जिले को आबंटित 759 अभ्यार्थियों
के दस्तावेजों का सत्यापन जिला परिषद सभागार हॉल में बुधवार को शुरू किया
है। विभाग के रामस्वरूप विश्नोई ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन का कार्य 22
जून तक चलेगा। प्रतिदिन 253-253 अभ्यार्थियों को बुलाकर उनके दस्तावेजों का
सत्यापन किया जा रहा है। दस्तावेजों की जांच जिलेभर के बीईईओ, पीईईओ सहित
स्कूली व्याख्याता की 7 टीमों द्वारा जांच सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की गई।
जिला परिषद भवन में अभ्यर्थियों व परिजनों की गहमागहमी बनी रही। इधर,
दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में
काउंसलिंग का दौर शुरू होगा।