Important Posts

Advertisement

जुलाई में जिले को मिलेंगे 450 शिक्षक, दूर होगी शिक्षकों की कमी

चूरू. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2018 लेवल प्रथम सामान्य शिक्षक एवं विशेष शिक्षक के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन शुक्रवार को संपन्न हो गया। जिला परिषद में हो रहे सत्यापन के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही।
शुक्रवार को 221 सामान्य व 22 विशेष अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसमें से तीन विशेष सहित कुल 28 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जबकि 215 उपस्थित हुए। कुल 493 में से 63 अनुपस्थित रहे।

अनुपस्थितों को मिलेगा एक और मौका

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि अनुपस्थित अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्रों के सत्यापन के लिए एक और मौका दिया जागया। 30 जून से पहले इनका सत्यापन किया जा सकता है। पांच जुलाई से काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है। जिला स्थापना समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद चयनित शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। जुलाई में जिले को ४५० से अधिक शिक्षक मिल जाएंगे। एबीईओ अर्जुनसिंह ने बताया कि प्रमाणपत्रों के सत्यापन का कार्य सपंन्न हो गया।

पहले दिन इतनों ने कराया था सत्यापन

पहले दिन मेरिट नंबर 50 से 2976 तक के 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों का मेला लगा रहा। इस दौरान करीब 40 प्रतिशत ऐसे अभ्यर्थी आए जो जालौर, उदयपुर व जैसलमेर जैसे जिलों में पहले से नौकरी कर रहे हैं। वे वहां से नौकरी छोड़कर अब चूरू में नौकरी करेंगे। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि पहले दिन 250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 213 उपस्थित हुए 37 अनुपस्थित रहे।

गर्मी से परेशान होते रहे अभ्यर्थी


गर्मी के कारण अभ्यर्थी परेशान होते रहे। बार-बार हो रही बिजली कटौती के कारण अभ्यर्थियों को मुश्किलों को झेलना पड़ा। कोई कहीं तो कोई कहीं छांव तलाशते रहे।÷ सभागार के गेट पर बैठी महिला अभ्यर्थियों को भी गर्मी से झेलना पड़ा। लेकिन प्रशासन की ओर से इसके लिए अतिरिक्त कूलर पंखे आदि की व्यवस्था नहीं की।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography