थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती-2018 प्रथम लेवल नोन टीएसपी एरिया की जिला आबंटन
सूची में संशोधन किया गया है। नोन टीएसपी एरिया से संबंधित 19761
अभ्यर्थियों के जिला आबंटन संशोधित होंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम
सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लेवल प्रथम की वरियतावार जिला आबंटन सूची आठ
जून को जारी की गई थी। तकनीकी त्रुटी होने के कारण पूर्व में जारी सूची को
प्रत्याहरित कर संशोधित सूची जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र
ही विभागीय वेबसाइट पर संशोधित जिला आबंटन सूची जारी कर चयनित अभ्यर्थियों
की सूची संबंधित जिला परिषद को भेज जाएगी। दस्तावेज सत्यापन संबंधित आगामी
कार्रवाई संबंधित जिला परिषद सीईओ की ओर से होगी।