Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलाें का मामला सात दिनों से डीईओ व एडीईओ जयपुर में, सूचियां हो रही तैयार

पिछले लंबे समय से तबादले का इंतजार करने वाले तृतीय श्रेणी शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। संभवतया 15 मई के आसपास तबादला सूची जारी होने की उम्मीद है। इसको लेकर पिछले 7 दिनों से डीईओ प्रारंभिक विनोद शर्मा व एडीईओ लालाराम जयपुर के शिक्षा संकुल में बैठे हैं।
इन्हीं की देखरेख में ट्रांसफर सूचियां तैयार की जा रही हैं। सूचियां अंतिम दौर में हैं। हालांकि पहली प्राथमिकता विधायक की अनुशंषा व भेजी गई सूची को मिलेगी। इसके बाद आवेदन करने वालों के नामों पर चर्चा होगी। जिले में 750 शिक्षकों के आवेदन आए थे। इसमें से ज्यादातर ने संबंधित विधायक से डिजायर कराई थी। गौरतलब है कि इस बार शिक्षकों के साथ प्रबोधकों को भी तबादला कराने के लिए आवेदन करने की छूट दी गई थी। इसके लिए प्रबोधकों की भी लिस्ट जारी हो सकती है।

विधायकों व जिलाध्यक्षों से मांगी थी सूची : गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने भाजपा विधायकों व जिलाध्यक्षों से अपने परिचित व रिश्तेदार, जो तबादला कराना चाहता है, उनकी सूची भी मांगी थी। इसके बाद से शिक्षक अपने तबादले को लेकर विधायकों व मंत्रियों के चक्कर भी काट रहे थे। अब इसको लेकर निर्णय होने की संभावना है।



अब इन विधायकों के द्वारा भेजी गई सूचियों के आधार पर ही तबादले होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

जिले में आए थे 750 शिक्षकों के आवेदन तबादले कराने को लेकर 20 अप्रैल मांगे गए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन में जिले से 750 के करीब शिक्षकों ने आवेदन किया था।

नए सत्र से पहले होंगे तबादले नया सत्र शुरू होने से पहले शिक्षा विभाग के तबादले पूरे करने की कोशिश चल रही है, ताकि स्कूल खुलते ही शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं हो। इसलिए अधिकारियों का कैंप ही जयपुर में कराया जा रहा है।

इन रोगों को मिल सकती है प्राथमिकता

पूर्णत दृष्टिहीन 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग असाध्य रोग कैंसर, गुर्दा प्रत्यारोपण, ह्रदय शल्य चिकित्सा आश्रित बच्चे मंद बुद्धि के हो व उपचाररत हो बच्चे कैंसर, दिल छिद्र व ब्रेन ट्यूमर हो व उपचाराधीन हो महिलाएं या पुरुष इन बीमारियों से ग्रसित हो विधवा परित्यक्ता या विवाह विच्छेद कानूनी रुप से।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography