Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: लेवल प्रथम की कटऑफ को लेकर आई ये बड़ी खबर, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर . राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में Third grade teacher की ५४ हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति साथ ही ये पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Third grade teacher लेवल प्रथम में २६ हजार पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ाकर ७ मई कर दी गई थी। अब इनके ऑनलाइन डेटा तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही लेवल प्रथम का परिणाम तैयार किया जा रहा है।


इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में टीमें लगी हुई है। संभवतया २० मई तक कटऑफ सूची जारी कर दी जाएगी।
सरकार ने लेवल द्वितीय के २८ हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति दे दी है। इन भर्तियों को लेकर १५ मई को सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के निर्णय के बाद राज्य सरकार के आदेश पर भर्ती की जाएगी। हालांकि भर्ती के लिए निदेशालय स्तर पर तैयारियां चल रही है।

भर्ती की तैयारी चालू
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ५४ हजार पदों पर भर्ती के लिए तैयारी की जा रही है। २६ हजार पदों के लिए रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं। वहीं २८ हजार पदों का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। विभाग अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है।
किसन लाल, संस्थापन अनुभाग, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर



गुरुवंदना में झलका शिष्य प्रेम
बीकानेर.
एसपी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन के अंतिम वर्ष के छात्रों की ओर से बुधवार को एक होटल में गुरुवंदना कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मेडिसिन अंतिम वर्ष के छात्रों ने गीतों व नृत्यों से समां बांधा। छात्रों ने गुरुजनों के सम्मान में गुरुभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त चिकित्सक धनपत कोचर, डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, डॉ. आरपी गुप्ता. मोहम्मद साबिर को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल, डॉ. लियाकत अली गौरी, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. परमेन्द्र सिंह सिरोही सहित डॉ. पीके बैरवाल व डॉ. रंजन माथुर को सम्मानित किया गया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography