Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला कैंप खत्म, सूचियों के लिए अभी इंतजार

एजुकेशन रिपोर्टर |जयपुर शिक्षा संकुल में 30 अप्रैल से शुरू हुआ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों का कैंप शनिवार को खत्म हो गया। इस काम के लिए आई टीमों को जिलों में भेज दिया गया। करीब 13 दिन चले इस कैंप के बावजूद तृतीय श्रेणी शिक्षकों की एक भी सूची जारी नहीं की गई। शिक्षकों को इन सूचियों के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
विभाग ने अब रविवार से उपनिदेशक और निदेशक कार्यालयों की टीमों को बुलाया है। इन दौरान वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याताओं के तबादले के लिए कवायद होगी। शिक्षक इस बात को लेकर हैरान है कि वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याताओं के तबादले की गाइडलाइन ही जारी नहीं की गई और ना ही कोई आवेदन लिया तो इस कैंप में अधिकारी किसके तबादले की कवायद करेंगे। माना जा रहा है कि इन दोनों की श्रेणियों के तबादले केवल डिजायर के आधार पर होंगे। उधर, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले की सूचियां जारी नहीं होने के पीछे कई कारण गिनाए जा रहे हैं। विभाग अभी यह तय नहीं कर पा रहा है कि इन सूचियों पर डीईओ हस्ताक्षर करे या पंचायतीराज के अधिकारी। इसी प्रकार खाली पदों की संख्या कम होने के कारण सेटअप परिवर्तन के दायरे में आ रहे शिक्षकों के पद काउंसलिंग करने से पहले ही रिक्त मानकर इन पदों पर तबादला करने को लेकर भी विभाग संभावना तलाश रहा है। ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों का तबादला हो सके। शिक्षकों का कहना है कि विभाग ने 13 दिन कैंप लगा लिया। सरकार को लाखों रुपए के टीए-डीए का भुगतान करना होगा। इसके बावजूद सूचियां जारी नहीं होने से इस कैंप का कोई लाभ नहीं मिला।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography