श्रीगंगानगर| शिक्षक बनने के लिए पीटीईटी (प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट) और 4
वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए, बीएड व बीएससी बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा
13 मई को जिले के 12 केंद्रों पर होगी। इसमें जिले के 7808 अभ्यर्थी
पंजीकृत हैं। समान परीक्षा प्रभारी भूपेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा महर्षि
दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा कराई जा रही इस परीक्षा के लिए
पूरे राज्य में 859 केंद्र बनाए गए हैं।
राज्य में कुल 343933 अभ्यर्थी
शामिल होंगे जो दो वर्षीय पीटीईटी या 4 वर्षीय बीएससी बीएड या बीए बीएड
पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2
से शाम 5 बजे की पारी में होगी। कुल 600 अंकों की परीक्षा में प्रश्न-पत्र 4
खंड में विभाजित होगा। इसमें मानसिक योग्यता, शिक्षण अधिक्षमता, सामान्य
जानकारी और हिंदी या अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर
शीट पर होगी ओर इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को
कम से कम एक घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और प्रवेश
पत्र के साथ एक मूल आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों
को 30 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।