उदयपुर | वर्ष 2013 की शिक्षक भर्ती से वंचित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को
कलेक्टर और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन दिया। खूबीलाल पूर्बिया, देवीलाल
पटेल, लबिता गोस्वामी आदि ने बताया कि कोर्ट के फैसले पर जारी संशोधित
परिणाम में पहले की तुलना में कटऑफ काफी बढ़ गई थी। इसमें टीएसपी क्षेत्र
के कई अभ्यर्थी भर्ती से वंचित रह गए हैं। विज्ञप्ति अनुसार हम पात्र हैं,
इसके बावजूद बेरोजगार हैं।