अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान द्वारा सरकारी स्कूलों में
वरिष्ठ अध्यापकों के 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की
प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई।
आवेदन 9 जून तक किए जा सकेंगे। कुल 9
हजार पदों में से 8162 पद नॉन टीएसपी और 838 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं।
नॉन टीएसपी में 9 विषयों हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक
विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी और सिंधी विषयों तथा टीएसपी क्षेत्र में 7
विषयों हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत व उर्दू
में वरिष्ठ अध्यापकों की भर्ती होगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग राजस्थान के वरिष्ठ शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा का
आयोजन करने के लिए तैयारी कर रहा है। आरपीएससी ने संस्कृत शिक्षा विभाग
में कुल 841 पद रिक्त कर दिए हैं। जिनमें से 17 रिक्तियों विशेष शिक्षा के
लिए हैं और 690 टीएसपी और गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए संस्कृत द्वितीय ग्रेड
शिक्षक के लिए है। आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग में 134 स्कूल व्याख्याता
के लिए अधिसूचना जारी की।