जयपुर | राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) और संस्कृत बचाओं संघर्ष समिति ने
निर्णय लिया है कि संस्कृत शिक्षा (विद्यालय शाखा) नियम 2015 में किए गए
संशोधन को वापस लेने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा।
इसमें जयपुर
में रैली के अलावा के अलावा संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के
विधानसभा क्षेत्र में जाकर उनके द्वारा किए गए गलत निर्णयों से जनता को
रूबरू कराया जाएगा। संस्कृत बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक सियाराम शर्मा ने
इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा का संशोधन कैबिनेट को
गुमराह कर तथा राज्य की जनता को धोखा देकर किया गया है।