धौलपुर| राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री से
सचिवालय जयपुर में गुरुवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर वार्ता होगी।
बुधवार को इसी सिलसिले में धौलपुर में धर्मशाला में एक बैठक बुलाकर मांग
पत्र तैयार किया गया।
जिला संरक्षक चन्द्रभान चौधरी व जिलाध्यक्ष रेखा
शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री से जो वार्ता होगी उसमें 1 जनवरी 16 से
केन्द्र के समान सातवां वेतनमान आयोग, नवीन पेंशन योजना एनसीपीएस को खत्म
कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सरकार को समझाना है कि इस निर्णय से
सरकार पर वर्तमान में कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा और सरकार को वित्तीय
फायदा ही होगा। इसके अलावा वेतन विसंगति में ग्रेड में बदलाव की मांग,
डार्क जोन से ट्रांसफर करने, 2012 के बाद जो नियुक्त शिक्षक है उनके
स्थानांतरण करने, कंप्यूटर ऑपरेटर शिक्षक हर विद्यालय में लगाने की मांगें
शामिल हैं। इस मौके पर गंगाराम गुर्जर, भागेन्द्र परमार, अब्दुल सगीर, मनीष
पहाड़िया, प्रीति परमार, चिंकी शर्मा, मंगल मीणा, मुकेश पाठक, भारत गुर्जर,
छत्रपाल सिंह, लक्ष्मी नारायण, मोहन सिंह गोड़, ध्रुव गुर्जर, राजेन्द्र
राना, गोपाल यादव, सुन्दरपाल चौधरी, संदीप शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल आदि
उपस्थित रहे।