किशनगंज| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने जिलामंत्री
बृजगोविंद टेलर के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीईईओ सरोज
दीक्षित से वार्ता की।
उपशाखा किशनगंज के मंत्री मनीष सुमन ने बताया कि
वार्ता में मुख्य रूप से शिक्षकों का माह मार्च का वेतन एवं एरियर का
भुगतान करवाने, सर्विस बुक में शिक्षकों की पीएल व मेडिकल इंद्राज करवाने,
शिक्षकों की व्यक्तिगत फाइलें पंचायत शिक्षा अधिकारियों के पास भिजवाने,
वर्ष 2015 वाले शिक्षकों का सातवें वेतनमान का फिक्सेशन करवाने तथा पंचायत
शिक्षा अधिकारियों की ओर से एसआई के प्रथम घोषणा व जीपीएफ प्रपोजल को
ऑनलाइन करने के लिए बीईईओ कार्यालय से संबंधित कार्मिक की एसएसओ आईडी पुल
करवाने आदि मांगों पर चर्चा की गई। बीईईओ ने संगठन की मांग पर सर्विस बुक
में पीएल व मेडिकल इंद्राज करने के लिए कार्मिकों की व्यवस्था कर दी तथा 24
अप्रैल से कार्यालय में पीएल व मेडिकल जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया
जाएगा। वार्ता के दौरान उपाध्यक्ष गंगाराम माली, लालबहादुर वर्मा, कुलदीप
गौतम व ओम वैष्णव सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।