जोधपुर| प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा विभाग पीईईओ के अधीन आए शिक्षकों का
पिछले 3 महीने से नहीं बन रहा है। इसके चलते शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों
का सामना करना पड़ रहा है।
जिले के लूणी,फलोदी, मंडोर, बाप, शेखाला,
बालेसर, बिलाड़ा व बावड़ी के साथ अन्य ब्लॉक के शिक्षक जो पीईईओ के अधीन आ
गए है उनका वेतन नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में शिक्षकों ने जिला शिक्षा
अधिकारी प्रथम व द्वितीय को अवगत करवाया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। जिला
शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम रामेश्वर प्रसाद जोशी ने बताया, कि शाला
दर्पण पर बजट जारी भी हो गया है। नया सैटअप होने के चलते कुछ जगहों पर
समस्या हो रही है, जल्द ही वेतन दे दिया जाएगा।