बीकानेर | राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के तहत 6-डी में चयनित
पंचायती राज के थर्ड ग्रेड शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन अब तबादलों के बाद
होगा।
शिक्षा विभाग में कार्यरत थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए
फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 6-डी में चयनित शिक्षक भी
स्थानांतरण के लिए आवेदन के पात्र है। ऐसे में शिक्षा ग्रुप-दो विभाग के
शासन उप सचिव कमलेश आबुसरिया ने इस संबंध में निदेशक माध्यमिक और प्रारंभिक
को तबादला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 6-डी में चयनित शिक्षकों का सेटअप
परिवर्तन करने के आदेश जारी किए है। पूर्व में 10 अप्रैल तक इनका सेटअप
परिवर्तन करने के निर्देश जारी किए गए थे। मगर 6-डी में चयनित शिक्षकों की
ओर से भी तबादलों के लिए आवेदन किया जा रहा है। ऐसे में तबादला प्रक्रिया
पूरी होने के बाद ही इसका सेटअप परिवर्तन होगा। काउंसलिंग के लिए अगल से
दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। शिक्षक नेता महेंद्र पांडे ने बताया कि
माध्यमिक शिक्षा के रिक्त पदों को 6-डी के तहत प्रारंभिक के शिक्षकों से
भरे जाने पर माध्यमिक में स्थानांतरण के लिए पद रिक्त नहीं रहते।
ऐसे में 6-डी की प्रक्रिया को स्थगित करने से अब दूर-दराज के जिलों से
अपने गृह जिले में तबादले के इच्छुक माध्यमिक सेटअप के थर्ड ग्रेड शिक्षकों
को रिक्त पद मिल सकेंगे।