अजमेर | जिला प्रमुख वंदना नौगिया ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2013 एवं 2016 के लेवल प्रथम एवं
द्वितीय के संशोधित परिणामों में चयनित शिक्षकों को जिला स्थापना समिति में
चयन के लिए अभिशंसा की गई है।
जिला मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गर्ग को
आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। गर्ग ने बताया कि प्रथम स्तर
ओबीसी महिला एक पद अनुसूचित जाति सामान्य एक पद सामाजिक अध्ययन ओबीसी
सामान्य एक पदों पर 2015 में उपस्थित अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया जिला
स्थापना समिति में अनुमोदन की गई है। गत 13 अप्रैल को दस्तावेज सत्यापन
कराने के लिए उपस्थित नहीं होने के मामले में संबंधित प्रकरण जिला स्थापना
समिति ने सरकार को मार्गदर्शन के लिए भेजने का निर्णय लिया है। जिला
स्थापना समिति की बैठक में एसीईओ भगवतसिंह राठौड़, कलक्टर प्रतिनिधि संजय
माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्यामलाल सांगावत उपस्थित थे।