बांबोली गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका ने अपनी
साथी शिक्षिका, उसके पति व स्टाफ के एक शिक्षक के खिलाफ मारपीट कर घायल
करने का मामला उद्योग नगर थाने में दर्ज करवाया है। मारपीट व बेइज्जत करने
की रिपोर्ट पीड़ित शिक्षिका के पति प्रकाशचंद मीणा पुत्र कोकलीराम मीणा
निवासी आजाद नगर साठ फीट रोड अलवर ने दर्ज करवाई है।
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह साढ़े सात बजे उसकी प|ी
विमला मीणा बांबोली स्कूल में ड्यूटी पर जा रही थीं। जिसे बिलाइवाला
बांबोली मोड़ पर पपीता मीणा इसके पति उदल मीणा व शिक्षक मनोज कौशिक ने रोक
लिया व हाथ पकड़ कर खेतों में ले गए। यहां उदल मीना, इसकी प|ी पपीता मीणा व
अध्यापक मनोज कौशिक ने इसके साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। इस दौरान
विमला के पर्स में रखे पांच-छह सौ रुपए व मंगलसूत्र आदि गायब हो गए। सूचना
पर घायल शिक्षिका को अलवर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि ये लोग उसकी प|ी को नौैकरी नहीं करने देने की
धमकी दे रहे हैं। रिपोर्टकर्ता शिक्षिका के पति प्रकाशचंद मीणा ने पुलिस
से जानमाल की सुरक्षा की मांग की है।