जोधपुर | जेएनवीयू में सरकार के निर्देश के बाद शिक्षक भर्ती पर रोक लगाई
गई थी। इसके साथ अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब कॅरिअर एडवासमेंट स्कीम के
तहत होने वाली पदोन्नतियों को भी स्थगित कर दिया है। यह प्रक्रिया बुधवार
से शुरू होने वाली थी। इस प्रक्रिया के रद्द होने से कई शिक्षकों को मायूस
होना पड़ा है।
विश्वविद्यालय में एडहॉक के बाद नियमित हुए शिक्षकों और वर्ष 2008 में
चयनित कुछ विषयों के शिक्षकों के लिए सीएएस पदोन्नति प्रक्रिया शुरू की गई
थी तथा इस प्रक्रिया में आवेदनों की स्क्रूटनिंग से लेकर कई अनियमितताओं की
शिकायतें भी मिल रहीं थीं। इसी बीच सरकार ने शक्ति दिखाते हुए शिक्षक
भर्ती प्रक्रिया को रोकने के निर्देश दिए तो विवि प्रशासन ने सीएएस
प्रक्रिया को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया।