नवलगढ़ | कस्बे में स्थित शिक्षा क्लासेज में आगामी शिक्षा भर्ती की
तैयारियों को लेकर सेमिनार हुई। मनोविज्ञान व शैक्षिक प्रबंध के विशेषज्ञ
अशोक पारीक ने बताया कि किस प्रकार आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की
जा सकती है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं प्रत्येक रविवार को इस कोचिंग में
व्याख्यान देंगे।
संचालक ऋतुराज मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से फर्स्ट,
सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के बैच शुरू होंगे। निदेशक ऋतिका मिश्रा
ने आभार जताया। मनोज शर्मा, रमेश पंवार, कैलाश कड़वाल ने परीक्षा में सफल
होने के टिप्स बताए।