अजमेर | राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा व्याख्याता - गृह विज्ञान (हाेम
मैनेजमेंट) कॉलेज शिक्षा विभाग के साक्षात्कार सोमवार से शुरू होंगे। आयोग
सचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार साक्षात्कार 24 अप्रैल 2018 तक आयोजित
किए जाएंगे।
आयोग द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जिन अभ्यर्थियों ने
विस्तृत आवेदन पत्र आयोग काे प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत
आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर
लें। साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर पूर्ण भरा हुआ विस्तृत आवेदन पत्र (दो
प्रतियों में) मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटाे प्रतियों सहित आवश्यक रूप
से प्रस्तुत करें। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र
मय फोटाे प्रति भी साथ अवश्य लाएं। साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से
डाउनलोड कर सकेंगे।